मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से ले मोदी सरकार: शिवसेना

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए।

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से ले मोदी सरकार: शिवसेना

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के आरोपों का सामना कर रही मोदी सरकार के खिलाफ उसी की सहयोगी शिव सेना ने एक बार फिर से निशाना साधा है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए।'

Advertisment

ठाकरे और उनकी पार्टी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ नोटबंदी को लेकर हमलावर रही है। शिव सेना नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के मार्च में भी शामिल हुई थी।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिल्ली में मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ मार्च किया था। ममता के इस मार्च में उमर अब्दुल्ला और आम आदमी पार्टी के साथ शिवसेना भी शामिल हुई थी।

हालांकि एनडीए के सभी दलों ने सरकार के नोटबंदी के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया था। ठाकरे ने कहा कि क्या काले धन के खिलाफ एक्शन लेने पर क्या कोई काली सोच है ? लोगों को फैसले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उद्धव ने कहा कि ब्रिटेन में ब्रेक्जिट करने से पहले जनमत संग्रह किया था क्या मोदी भी ब्रिटेन के पीएम की तरह यह कदम उठाएंगे? उद्धव ने कहा, 'जिन लोगों ने आपको चुना आपने उन्हीं की आंखों में आंसू ला दिए जबकि आपकी जिम्मेदारी आंसू पोंछने की थी।'

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने संसद में जो कुछ भी कहा है उस पर विचार करना चाहिए, वह एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री है, आप हमें या कैबिनेट को विश्वास में ना लीजिए लेकिन देश की जनता को जरुर विश्वास में लीजिए।

HIGHLIGHTS

  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को मनमोहन सिंह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए
  • शिवसेना नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है 

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena Uddhav Thackeray
Advertisment