/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/29/uddhav-thackery-57.jpg)
उद्धव ठाकरे( Photo Credit : ANI)
महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने संभाल ली है. शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार संभालते हुए मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि वे विकास संबंधी कार्यों को तुरंत शुरू करें और जनता के पैसे की बर्बादी के खिलाफ सतर्क रहें. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने कहा, 'मुझे आज आपसे बात करके काफी खुशी हो रही है, हमारा रिश्ता काफी लंबा रहा है. जब शिवसेना के प्रमुख बाला साहेब ठाकरे हुआ करते थे. मैं समझता हूं कि मैं ऐसा सीएम हूं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.'
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने कहा,'मैं एकाएक सीएम बन गया. जब यह जिम्मेदारी मेरे पास आई है अगर मैं इससे दूर भागता, तो बालासाहेब ठाकरे का 'नालायक' बेटा कहा जाता.'
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: I became CM unexpectedly. When this responsibility came to me, if I had run away from it, I would have been called Balasaheb Thackeray's 'nalayak' son. pic.twitter.com/zks1cXxVOq
— ANI (@ANI) November 29, 2019
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने कहा, 'मेरे परिवरा में ज्यादा किसी ने सीधे तौर पर सरकार नहीं चलाई. मैंने अपने पूरी जिंदगी में दो से तीन बार ही मंत्रालय गया हूं. इतने सालों में भी महाराष्ट्र के हालात जस के तस हैं.'
अपने दादाजी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी कहते थे कि जब कोई पत्रकार किसी की आलोचना करता है तो संबंधित शख्स को उन चीजों के बारे में सोचना चाहिए. किसी ने अभी तक यह नहीं सवाल किया कि जो वादे पिछली सरकार ने किए थे क्या वे पूरे हुए? आपको भी सजग रहना होगा.'