Advertisment

महाराष्ट्र शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा

सामना महाराष्ट्र का लोकप्रिय अखबार है यह हिन्दी और मराठी दोनों भाषाओं में छपता है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में कृषि ऋण माफी का 45,000-51,000 करोड़ रुपये का पड़ेगा बोझ:  रिपोर्ट

उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि सामना शिवसेना का मुखपत्र है जिसमें उद्धव ठाकरे बतौर संपादक अपना लेख लिखते रहे हैं. फिलहाल सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत हैं इसके साथ ही अब सामना के फ्रंट पेज पर उद्धव ठाकरे का नाम बतौर संपादक नहीं छपेगा. सामना महाराष्ट्र का लोकप्रिय अखबार है यह हिन्दी और मराठी दोनों भाषाओं में छपता है. मराठी भाषा में सामना की शुरुआत बाला साहेब ठाकरे ने 23 जनवरी साल 1988 को की थी, जबकि इसके 5 साल बाद साल 23 फरवरी 1993 को सामना हिन्दी अखबार की शुरुआत की गई. हिन्दी सामना दोपहर का अखबार है. 

बाला साहेब ठाकरे अपने निधन से पहले तक सामना में अपने आक्रामक लेख लिखा करते थे. 17 नवंबर साल 2013 में उनका निधन हो गया. जिसके बाद से उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने उनकी कमान संभाली और लगातार अपने लेखों से महाराष्ट्र की जनता को रूबरू करवाते रहे हैं. अब उद्धव के इस्तीफा देने के बाद उनका नाम अखबार की क्रेडिट लाइन में नहीं जाएगा. कार्याकरी संपादक संजय राउत की देखरेख में सामना आगे बढ़ रहा है. 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Samna News Paper Samna Editor in Chief Uddhav Thackeray resign Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray
Advertisment
Advertisment
Advertisment