सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले उद्धव ठाकरे- युद्ध देश के लिए होना चाहिए, चुनाव के लिए नहीं

ठाकरे ने कहा कि, ''भारत के पास क्षमता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे स्ट्राइक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का नियंत्रण करने के लिए फिर से शुरू कर देने चाहिए।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले उद्धव ठाकरे- युद्ध देश के लिए होना चाहिए, चुनाव के लिए नहीं

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करनी चाहिए- उद्धव ठाकरे(File Photo- Getty Images)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान पर जमकर हमला बोला जिसमें पर्रिकर ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्र्राइक की प्रेरणा आएसएस से मिली थी। पर्रिकर पर बरसते हुए उद्धव ठाकरने ने कहा,  'युद्ध राष्ट्र के लिए होना चाहिए चुनाव के लिए नहीं।'

Advertisment

हालांकि एलओसी पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की तारीफ भी की। इतना ही नहीं भारतीय सेना की तारीफ करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'भारत के पास क्षमता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे कई सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर  नियंत्रण करने के लिए फिर से कोशिश शुरू कर देनी चाहिए इससे पाकिस्तान की पहचान जल्द ही हिन्दुस्तान के तौर पर होगी।'

उद्धव ठाकरे के मुताबिक 'जिस तरीके से इंदिरा गांधी ने सेना का ऑपरेशन करके बांग्लादेश को बनाया था, भारत को ऐसा ही ऑपरेशन पाकिस्तान के विरोध में करना चाहिए।'

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खिचाई करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक कभी नहीं होने के दावे करते हैं उन्हें देश के बाहर भेज देना चाहिए।

HIGHLIGHTS

  •  सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
  • ''ये सर्जिकल स्ट्राइक अंत नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे और सर्जिकल स्ट्राइक होने चाहिए।''
  • ''जो सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होने के दावे करते हैं, उन्हें देश के बाहर भेज देना चाहिए।''

Source : News Nation Bureau

Uddhav Thackeray surgical strikes Manohar Parrikar
      
Advertisment