कोरोना : उद्धव ने इस साल गणेशोत्सव सादगी से मनाने का आह्वान किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल गणपति उत्सव सादगी से मनाने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया और और गणेश मंडलों को सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाने को कहा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
uddhav thackeray

उद्धव ठाकरे।( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल गणपति उत्सव सादगी से मनाने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया और और गणेश मंडलों को सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाने को कहा. ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और इसलिए गणेश उत्सव को पारंपरिक धूमधाम और उल्लास के साथ मनाना संभव नहीं होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ट्रंप को भारत चीन के बीच सीमा विवाद की जानकारी है : व्हाइट हाउस

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कोई भीड़ या जुलूस नहीं होना चाहिए. इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है और यह 10 दिवसीय उत्सव होता है. महाराष्ट्र में गणेशोत्सव सबसे लोकप्रिय त्योहार है. मुंबई और राज्य के अन्य स्थानों में विभिन्न मंडलों द्वारा स्थापित पंडालों में हजारों भक्त आते हैं.

ठाकरे ने विभिन्न गणेश मंडलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए त्योहार को सादगी से मनाने के बारे में दुनिया के सामने उदाहरण स्थापित करना चाहिए. इस बैठक का आयोजन गणपति उत्सव के दौरान कानून और व्यवस्था की रणनीतियों पर चर्चा के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, कमलनाथ का छिंदवाड़ा प्रेम होगा चुनावी मुद्दा

उप मुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अलावा कई अन्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए. बैठक में विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,16,752 मामले सामने आए थे और इस घातक बीमारी के कारण 5,651 लोगों की मौत हो गयी.

Source : Bhasha

maharashtra Ganesh Utsav Maharashtra CM Uddhav Thackeray
      
Advertisment