उड़ान पार्ट2: छोटे शहर जुड़े हवाई रूट्स से, 90 मार्गों को मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने 15 कंपनियों को 90 मार्गो पर विमान और हेलिकॉप्टर (चॉपर) सेवा संचालन की मंजूरी दी है। इनमें से अधिकतर 'उड़ान योजना' के अंतर्गत आंशिक रूप से प्रयोग किए गए या बिना प्रयोग किए गए मार्ग हैं।

केंद्र सरकार ने 15 कंपनियों को 90 मार्गो पर विमान और हेलिकॉप्टर (चॉपर) सेवा संचालन की मंजूरी दी है। इनमें से अधिकतर 'उड़ान योजना' के अंतर्गत आंशिक रूप से प्रयोग किए गए या बिना प्रयोग किए गए मार्ग हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उड़ान पार्ट2: छोटे शहर जुड़े हवाई रूट्स से, 90 मार्गों को मिली मंजूरी

इंडिगो (फाइल)

केंद्र सरकार ने 15 कंपनियों को 90 मार्गो पर विमान और हेलिकॉप्टर (चॉपर) सेवा संचालन की मंजूरी दी है। इनमें से अधिकतर 'उड़ान योजना' के अंतर्गत आंशिक रूप से प्रयोग किए गए या बिना प्रयोग किए गए मार्ग हैं।

Advertisment

नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंत्रालय के अनुसार, इन 90 मार्गो में से 67 को विमान संचालन के लिए तय किया गया है जबकि बाकी को हेलिकॉप्टर सेवा के लिए तय किया गया है।

इस योजना के बाद 73 ऐसे एयरपोर्ट और हैलिपेड पर हवाई सेवाएं शुरू होंगी जहां पर या तो ये सेवाएं थीं ही नहीं या फिर गिनती की ही थीं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक पी गणपति राजू ने इस स्कीम की जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान स्कीम के दूसरे राउंड की बिडिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया में कुल 502 रूटों को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: हरियाणा में आखिरकार रिलीज हुई 'पद्मावत', स्कूली बस पर हमला करने के मामले में 18 गिरफ्तार

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 20 रूट्स इंडिगो के स्वीकार किए गए हैं। इसी क्रम में स्पाइसजेट के 17, जेट के 4 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बार इन रूटों के लिए सरकार 620 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।

बता दें कि इससे पहले उड़ान पार्ट वन में 128 रूट्स के लिए पांच एयरलाइन ऑपरेटरों को अधिकार दिए गए थे।

इस स्कीम से बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में छोटे शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएंगे। इतना ही इस स्कीम के तहत करगिल से भी फ्लाइट शुरू होंगी।

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल को चौथी पंक्ति में मिली जगह, कांग्रेस नेताओं ने कहा-BJP कर रही ओछी राजनीति

Source : News Nation Bureau

UDAN Scheme govt UDAN Udan scheme part two Approves 90 air routes
      
Advertisment