Advertisment

छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल ने छात्रों से किया राजनीति में आने का आह्वान

छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल ने छात्रों से किया राजनीति में आने का आह्वान

author-image
IANS
New Update
सिंहदेव के

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम में भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में खुलकर संवाद किया और छात्रों से राजनीति में आने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत में धमतरी से आए युवा सोमेश्‍वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्‍लोकों के साथ मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्‍वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्ववाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्‍वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालिशं बजवाईं।

इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे, उतना ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा और हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया। धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्या के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया, बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैंने शुरुआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

मुख्यमंत्री रायपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए युवाओं से रूबरू हुए। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने न केवल उनके बाते सुनी, बल्कि मौके पर ही युवाओं की मांग पर कई अहम घोषाणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग पर दंंत चिकित्सकों को दो साल ग्रामीण क्षेत्र में तैनात करने, शासकीय कन्या महाविद्यालय, धमतरी में पीजी कोर्स शुरू करने, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति, फीजियोथेरेपी कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था और छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापक भर्ती करने की घोषणा की।

भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ पर अपने विचार, कविता और भाषण प्रस्तुत किए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने युवाओं से बातचीत की। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्‍वासन दिया।

धर्मेश नायक ने कहा कि उन्होंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार कर कार्यवाही करने की बात कही। इंदिरा कला संगीत विश्‍वविद्यालय के छात्र भोजराज धनगर ने स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित कला के शिक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी संगीत विश्‍वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, उसके बाद निश्चित रूप से स्कूली स्तर पर भी से लागू किया जाएगा। कसडोल के देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करने का आश्‍वासन दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment