logo-image

चक्रवातीय तूफान इन-फा की चीन में दस्तक

चक्रवातीय तूफान इन-फा की चीन में दस्तक

Updated on: 25 Jul 2021, 04:10 PM

बीजिंग:

चीन के झेजियांग प्रांत में रविवार को चक्रवातीय आंधी-तूफान आया, जिसके केंद्र में 38 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से हवाएं चलीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस साल के छठे तूफान ने झोउशान शहर के पुटुओ जिले में दोपहर करीब 12.30 बजे दस्तक दी।

मौसम अधिकारियों ने पूवार्नुमान लगाया है कि रविवार रात को झेजियांग के जियाक्सिंग शहर और जिआंगसु प्रांत के किदोंग शहर के बीच तटीय क्षेत्रों में आंधी दूसरी बार दस्तक देगी।

इसके दूसरे लैंडफॉल के बाद पूर्वी चीन में इसके रुकने और झेजियांग, जिआंगसु और अनहुई प्रांतों और शंघाई में लगातार तेज बारिश होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.