के-पॉप बॉय ग्रुप टुमॉरो एक्स टुगेदर (टीएक्सटी) के लेटेस्ट एल्बम ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने अपने तीन साल के करियर में पहली बार 10 लाख से ज्यादा कॉपियां बेची हैं। इसकी जानकारी ग्रुप एजेंसी ने बुधवार को दी।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीएक्सटी की मिनिसोड 2 : थर्सडे चाइल्ड सोमवार को रिलीज हुई। रिलीज होने के दो दिनों में इसकी 10.7 लाख कॉपियां बिक गईं। इसकी सूचना बिग हिट म्यूजिक ने स्थानीय एल्बम बिक्री ट्रैकर और हंटियो चार्ट के डेटा के हवाले से दी।
टीएक्सटी ने मार्च 2019 में अपनी करियर की शुरुआत की थी। यह बैंड का लाखों की संख्या में बिकने वाला पहला एल्बम बन गया है।
मिनिसोड 2 : थर्सडे चाइल्ड एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसका ब्रेकअप हो जाता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS