VIDEO: मुजफ्फरनगर में बजरंग दल की गुंडागर्दी, महिला दोस्तों से मिलने गए दो युवकों की करी धुनाई

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बनी अपनी महिला दोस्तों से मिलने गए दो युवकों को उनसे मिलना भारी पड़ गया। बजरंग दल के कुछ लोगों ने युवतियों से मिलने आये युवकों की जमकर धुनाई कर दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
VIDEO: मुजफ्फरनगर में बजरंग दल की गुंडागर्दी, महिला दोस्तों से मिलने गए दो युवकों की करी धुनाई

बजरंग दल

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बनी अपनी महिला दोस्तों से मिलने गए दो युवकों को उनसे  मिलने जाना भारी पड़ गया। बजरंग दल के कुछ लोगों ने युवतियों से मिलने आये युवकों की जमकर धुनाई कर दी। 

Advertisment

यूपी के मुजफ्नगर में हुई इस घटना की जारी की गयी वीडियो में बजरंद दल के लोग युवकों की पिटाई के साथ अप-शब्द का भी इस्तेमाल कर रहे है। 

दोनों युवकों की बेरहमी से बेल्टों से धुनाई की जा रही है। पहले युवकों को दल के लोग थप्पड़ मारते है उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा कर उनके बदन पर बेल्टों से पिटाई करते है। 

आस-पास खड़े लोग भी युवकों की मदद करने के बजाए उन्हें पिटता हुए देख रहे है। 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

bajrang dal activists beating youth Facebook
      
Advertisment