बजरंग दल
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बनी अपनी महिला दोस्तों से मिलने गए दो युवकों को उनसे मिलने जाना भारी पड़ गया। बजरंग दल के कुछ लोगों ने युवतियों से मिलने आये युवकों की जमकर धुनाई कर दी।
यूपी के मुजफ्नगर में हुई इस घटना की जारी की गयी वीडियो में बजरंद दल के लोग युवकों की पिटाई के साथ अप-शब्द का भी इस्तेमाल कर रहे है।
दोनों युवकों की बेरहमी से बेल्टों से धुनाई की जा रही है। पहले युवकों को दल के लोग थप्पड़ मारते है उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा कर उनके बदन पर बेल्टों से पिटाई करते है।
आस-पास खड़े लोग भी युवकों की मदद करने के बजाए उन्हें पिटता हुए देख रहे है।
#WATCH 2 youths who had come to meet their female FB friends beaten up allegedly by Bajrang Dal activists in Muzaffarnagar (STRONG LANGUAGE) pic.twitter.com/f0jPxWh47u
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2017
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau