Advertisment

मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर दो युवक गहरी खाई में गिरे, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर दो युवक गहरी खाई में गिरे, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

author-image
IANS
New Update
Two youth

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मसूरी घूमने आए दो युवक करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। शहर के हाथीपांव मार्ग माइंस के पास दो युवकों के पैर फिसलने से वे गहरी खाई में गिर गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ को दी।

बताया जा रहा है कि अंधेरे में युवकों के पैर फिसलने से वे खाई में गिर गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला। जिसके बाद 108 की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल मनोज जोशी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए हैं। उसके बाद उनके नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का अंधेरे में पैर फिसलने के कारण वे करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने दोनों युवकों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment