केरल में युवा कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या, राहुल ने की निंदा

हम तब तक चैन से नहीं बैठेंग जब तक कि हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं ला दिया जाता

हम तब तक चैन से नहीं बैठेंग जब तक कि हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं ला दिया जाता

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
केरल में युवा कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या, राहुल ने की निंदा

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने केरल (kerala) में युवा कांग्रेस (congress) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, "केरल के कासरगोड में हमारे युवा कांग्रेस परिवार के दो सदस्यों की नृशंस हत्या हैरान कर देने वाली है. इन दोनों युवकों के परिवारों के साथ कांग्रेस एकजुटता के साथ खड़ी है और मैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंग जब तक कि हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं ला दिया जाता."

Advertisment

कार्यकर्ताओं कृपेश (19) और जोशी (24) पर मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. जहां कृपेश की कासरगोड के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं जोशी ने कर्नाटक के मैंगलुरु में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कांग्रेस की कारसगोड इकाई ने हत्या के विरोध में बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने हत्या में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है, वहीं वामपंथी पार्टी ने इससे इनकार किया है.

Source : IANS

congress youth worker protest in kerala CPM rahul gandhi congress cpi-सांसद Kerala Congress President kerala congress news in hindi kerala
Advertisment