Advertisment

अजमेर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतरे, ट्रैक पर यातायात बाधित

बुधवार की सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर एक डबल स्टेक कंटेनर रैक दौराई से मूंदड़ा पोर्ट के लिए रवाना हुआ जिसके 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 5 डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अजमेर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतरे, ट्रैक पर यातायात बाधित

File Pic

Advertisment

बुधवार की सबुह लगभग 4.15 बजे राजस्थान के अजमेर में एक रेल हादसा हो गया जब एक माल गाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बुधवार की सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर एक डबल स्टेक कंटेनर रैक दौराई से मूंदड़ा पोर्ट के लिए रवाना हुआ जिसके 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 5 डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया गया.  इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

गाड़ी संख्या 14312 भुज बरेली एक्सप्रेस को 4.46 बजे से ब्यावर  स्टेशन पर , 12216 गरीबरथ एक्सप्रेस को 4.25 बजे से सराधना  तथा 12547 आगरा -अहमदाबाद एक्सप्रेस को 4.15 बजे से अजमेर में रोका गया है गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद को मदार स्टेशन पर 7.25 बजे रोका गया है। खबर लिखे जाने तक छठें वैगन के 4 व्हील 7.47 बजे पुनः पटरी पर चढ़ाये जा चुके थे. इस प्रकार सभी व्हील पटरी पर चढ़ाये गए. मदार और सराधना में रेल यात्रियों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई है.

Source : News Nation Bureau

Ajmer Train Accident Train Accident no Casualty in Ajmer Train Accident Two wagons derailed in Ajmer
Advertisment
Advertisment
Advertisment