/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/20180827212658486997-27.jpg)
काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़त हो गई. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी के उतर गए. घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक 30 यात्री घायल हो गए हैं. इन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Hyderabad: Operations on to rescue the driver of Lingampalli-Falaknuma train, who is still stuck inside. 3 coaches of the train&4 coaches of Kurnool City-Secunderabad Hundry Express derailed, following collision of the 2 at Kacheguda Station, earlier today. 12 people were injured pic.twitter.com/lCSmrlpaJz
— ANI (@ANI) November 11, 2019
ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक MMT ट्रेन ने पहले से ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि ये हादसा सिंग्नल फेल होने की वजह से हुआ. घटना के बाद कई ट्रेनों की समय में फेरबदल किया गया है.
Hyderabad: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station. More details awaited. #Telanganapic.twitter.com/tr5GCvfKke
— ANI (@ANI) November 11, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो