नोटबंदी के बाद गुरुवार की देर शाम पटना एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों से पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए हैं। दोनों विदेशी नागरिक थाइलैंड के रहने वाले हैं
बरामद किए गए पैसों में सभी नोट 500 और 1000 रु के पुराने नोट हैं। थाइलैंड के दोनों नागरिक इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।
पुलिस ने दोनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है और मामले की जांच की जांच कर रही है कि विदेशी नागरिक के पास आखिरी इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आए।