त्राल में लश्कर और अंसार गजवतुल हिंद के दो आतंकी ढेर

एजीयूएच आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया.

एजीयूएच आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Encounter

सुरक्षा बलों ने इलाको को घेर छेड़ रखा है सर्च ऑपरेशन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद (एजीयूएच) के मुजफ्फर सोफी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उमर तेली के रूप में हुई है. दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे और पुलवामा के त्राल में शिफ्ट होने से पहले श्रीनगर में सक्रिय थे. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है. 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार ने ट्वीट के हवाले से कहा, 'एजीयूएच आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया. त्राल क्षेत्र में स्थानांतरित होने से पहले दोनों श्रीनगर शहर में कई आतंकी अपराधों में शामिल थे, जिसमें खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हालिया हत्या भी शामिल है.'

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चला रखा है. 

HIGHLIGHTS

  • सरपंच की हत्या में भी शामिल थे दोनो आतंकी
  • सुरक्षा बलों की बुधवार को मिली बड़ी कामयाबी
jammu-kashmir encounter security forces जम्मू कश्मीर सुरक्षा बल मुठभेड़ आतंकी Tral त्राल
Advertisment