बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं बीएसएफ ने आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी मार गिराया है।
खबर की माने तो आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिये की जानकारी मिलते ही सेना ने पहले चेतावनी दी। लेकिन घुसपैठिये ने इसे नजरअंदाज किया जिसके जवाब में सेना ने घुसपैठियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में मंगलवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था। मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एनकाउंटर खत्म हो गया है लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है।
सेना को मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके में अभी भी दो आतंकी छिपे हुए हैं। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है।
Source : News Nation Bureau