मणिपुर में आतंकियों ने किया IED विस्फोट, दो जवानों की मौत

मणिपुर के तेंगनौपल जिले में आतंकियों ने आईईडी (IED)विस्फोट किये जिसमे क्षेत्रीय सेना के दो जवानों की मौत हो गयी और कई जवान घायल हो गए।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मणिपुर में आतंकियों ने किया IED विस्फोट, दो जवानों की मौत

मणिपुर के तेंगनौपल जिले में आतंकियों ने आईईडी (IED)विस्फोट किये जिसमे क्षेत्रीय सेना के दो जवानों  की मौत हो गयी और कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर है।

Advertisment

दो मृतक जवानों की पहचान सिपाही अर्जुन बरन और सिपाही नायक वासेसो के रूप में हुई है। वही विस्फोट में घायल हुए दो जवानो की पहचान सिपाही सूबेदार मिछेंद्र और सिपाही गोविंद के रूप में हुई है। 

घायल जवानों को भारतीय वायुसेना के हैलिकॉप्टर के जरिए लेमाखोंग स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर हुआ।

ये विस्फोट तब हुआ जब सेना का एक वाहन 165वीं प्रादेशिक सेना की रोड ओपनिंग पार्टी के जवानों को लेकर एशियन हाइवे संख्या एक से लगे लोकचो गांव जा रहा था।

और पढ़े: मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया

सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस समेत सुरक्षा बल घने जंगल तथा नजदीकी इलाकों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह क्षेत्र भारत-म्यांमार सीमा से 23 किमी दूर स्थित है और मोरेह पुलिस थाना क्षेत्र के दायरे में आता है।

और पढ़े: जम्मू कश्मीरः आतंकवादी को दफनाते वक्त साथियों ने दी 'बंदूक से सलामी', लगाया भारत विरोधी नारा

Source : News Nation Bureau

Tengnoupal Govind Manipur subedar Michandra IED
      
Advertisment