logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

Updated on: 01 May 2017, 02:45 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं
  • सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान पाकिस्तान ने गोलीबारी की

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान पाकिस्तान ने गोलीबारी की। पाकिस्तान ने रॉकेट लॉन्चर और भारी मोर्टार शेल से फायरिंग की। रविवार को ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया था।

एलओसी पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ की गश्त को बड़ी साजिश के रूप में देख रहे हैं। पाकिस्तान आर्मी चीफ इस दौरान कश्मीरियों की आजादी का मुद्दा भी उठा चुके हैं। बाजवा ने आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार देते हुए उन्हें सहायता देने की घोषणा की थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पकड़े गए आतंकी ने कबूला-हथियार नहीं छीनने पर हैंडलर देते हैं जान से मारने की धमकी

 

और पढ़ें: अनंतनाग में जेएंडके बैंक पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल