SC के भविष्य पर चर्चा के लिए फुल कोर्ट बुलाएं CJI, दो वरिष्ठ जजों ने दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को उप-राष्ट्रपति के खारिज किए जाने के बाद दो वरिष्ठ जजों ने चिट्ठी लिखकर फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
SC के भविष्य पर चर्चा के लिए फुल कोर्ट बुलाएं CJI, दो वरिष्ठ जजों ने दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को उप-राष्ट्रपति के खारिज किए जाने के बाद दो वरिष्ठ जजों ने चिट्ठी लिखकर फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की है।

Advertisment

जस्टिस रंजग गोगोई और मदन लोकुर ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को चिट्ठी लिखकर 'संस्थागत मुद्दों' और सुप्रीम कोर्ट के 'भविष्य' पर चर्चा के लिए फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दोनों जजों ने इन मुद्दों पर चर्चा के लिए कोर्ट के सभी 25 जजों की बैठक बुलाए जाने की मांग की है।

खबरों के मुताबिक अभी तक सीजेआई ने हालांकि इस चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है। सीजेआई की तरफ से सभी जजों की फुल बेंच तभी बुलाई जाती है, जब न्यायपालिका से जुड़े जनहित के मामले की सुनवाई होनी होती है।

गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट के चार वरिष्ठतम जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर न्यायिक प्रशासन में अनियमितता का आरोप लगाया था। इसके बाद एक चौंकाने वाली घटना के तहत कांग्रेस ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव सौंपा था।

हालांकि उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

इससे पहले जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस चेलामेश्वर ने सभी जजों को पत्र लिखकर सीजेआई से फुल कोर्ट बुलाए जाने की मांग की थी ताकि हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के मामले में सरकारी हस्तक्षेप पर चर्चा की जा सके।

और पढ़ें: CJI के खिलाफ खारिज हुआ महाभियोग प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस !

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जजों ने फुल कोर्ट की मांग को लेकर सीजेआई को लिखी चिट्ठी
  • जस्टिस रंजग गोगोई और जस्टिस मदन लोकुर ने संस्थागत मुद्दों पर चर्चा के लिए सीजेआई को लिखी चिट्ठी

Source : News Nation Bureau

Dipak Misra CJI CJI Demanding Full Court Discussion Full Court SC Two Senior Judges
      
Advertisment