जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में गुरुवार को पुलिस के दो जवान शहीद हो गए है। आतंकियों ने पहला हमला श्रीनगर के कुलगाम जिले के बोगल्ड गांव में किया। वहीं दूसरा हमला हैदरपोरा में किया गया।
गुरुवार शाम आतंकवादियों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में पुलिस गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले में पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पुलिस जवानों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एक जवान सज्जाद अहमद की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।
गुरुवार दोपहर में भी आतंकियों ने पुलिस जवान पर हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कुलगाम जिले के बोगल्ड गांव में हवलदार शबीर अहमद डार को उसके घर के पास आतंकियों द्वारा गोली मारी गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।'
मृतक पुलिस जवान के शरीर में कई गोलियां लगी हुईं थी। पुलिस ने जवान के शव को ससम्मान उसके परिजनों को सौंपा गया है।
और पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को खत्म करने का किया ऐलान
और पढ़ें: सिलसिलेवार आतंकी हमलों से दहली घाटी, जैश-ए-मोहम्मद और अल उमर मुजाहिद्दीन ने ली जिम्मेदारी
HIGHLIGHTS
- गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर पुलिस को आतंकियों ने बनाया निशाना
- जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रही आतंकवादियों द्वारा की जा रही घटनाएं
Source : News Nation Bureau