जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आतंकियों ने पुलवामा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं।
सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन से बौखलाए आतंकियों ने पुलिस स्टेशन औऱ दूसरी जगहों पर हमला कर रहे हैं।
अचानक हुए इस आतंकी में घायल हुए पुलिस वालों को अस्पताल में भारती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
पिछले हफ्ते भी पुलवामा के कंगन गांव में आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली थी।
दक्षिण कश्मीर के देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हई जो अभी तक जारी है। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को एक मकान में घेरा था। जिसमें सेना का एक जवान शहीद और दो जवान घायल हो गए थे।
हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिलों में सुरक्षा बलों ने को अलग अलग मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़ें: लोगों को सुरक्षा और शांति देना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau