निजामुद्दीन बस्ती (Nijamuddin Markaz) स्थित मरकज तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) मुख्यालय अमीर मौलाना मोम्मद साद कांधलवी और उनके साथियों के खिलाफ जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा (Crime Branch) की टीम में दो और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें एक हवलदार और एक सिपाही शामिल हैं. इससे पहले भी इस टीम के दो पुलिसकर्मी कोरोना (Corona Infected) पीड़ित निकल चुके हैं. यह हवलदार और सिपाही दो-तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अपने इन कोरोना पॉजिटिव साथियों के चलते 10-12 अन्य साथी कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन होना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 Day 18 Live: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 मामले, 35 हजार के पार कुल आंकड़ा
बैंक लेन-देन में सामने आए पेंच
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की जांच में निजामुद्दीन मरकज (Nijamuddin Markaz) और उसके सर्वेसर्वा मौलाना साद (Maulana Saaad) को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं. एक बैंक में खाते के खुलासे के बाद अब पता चला है कि निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोगों के बैंक खातों में खाड़ी देशों (Gulf Countries) से भी पैसे का लेन-देन होता था. इनके बैंक खातों में खाड़ी देशों से आए करोड़ों रुपये जमा हैं. यही नहीं, इन खातों से खाड़ी देशों में भी पैसे भेजे गए हैं. क्राइम ब्रांच ने लेन-देन से जुड़ी सारी जानकारियां ईडी को दी हैं. जांच में पता चला है कि जिन लोगों के खातों में पैसा आता था, वे सभी मरकज से जुड़े हैं और मौलाना साद के करीबी हैं.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के संक्रमण काल में इमरान सरकार पर लगे ये बड़े आरोप
चौथी नोटिस भी भेजा गया
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बुधवार को निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मामले के मुख्य आरोपी मौलाना मो. साद कांधलवी को चौथा नोटिस भेज दिया. चौथे नोटिस के जरिये क्राइम ब्रांच ने आरोपी से पूछा है कि वे जांच टीम के सामने कब पेश होंगे? मौलाना साद को चौथा नोटिस भिजवाने के साथ ही मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के डीसीपी ज्वाय टिर्की की टीम के सदस्यों ने कुछ नये सवाल भी मौलाना मो. साद व उनके साथियों से पूछने के लिए तैयार किये हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, 'इन नये सवालों में से अधिकांश सवाल कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर मारे गये छापे से संबंधित हैं.'
HIGHLIGHTS
- निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद की जांच में जुटे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव.
- मरकज के कार्यक्रम में आए लोगों की जानकारी छिपा देश भर में भेजे कोरोना बम.
- चौथा नोटिस भेजने के बावजूद अभी तक सामने नहीं आए हैं मौलाना साद कांधलवी.