New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/murdercrimerepresentationalthinkstock759-738179232-6-22.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा के मानेसर में दो युवाओं का शव उनके किराए के घर से बरामद किया गया. इन दोनों की उम्र 21 से 23 साल के बीच है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शव अल सुबह गुरुग्राम जिले के इस औद्योगिक शहर से बरामद किए गए, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है.
Advertisment
मानेसर पुलिस स्टेशन के प्रमुख दिनेश कुमार ने बताया, 'ऐसा मालूम पड़ता है कि मृतक एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने अच्छे कपड़े पहने थे. घटनास्थल से दो देसी पिस्तौल बरामद हुए हैं.'
कुमार ने कहा कि फोरेंसिक टीम की मदद से आगे की जांच जारी है.
Source : IANS