/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/05/woman-killed-self-64.jpg)
दो लोग...राहें अलग-अलग, फिर कैसे हुई एक साथ मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक)
कहते हैं मौत कहीं भी....किसी भी बहाने से आ सकती है. एक शख्स सुबह में टहलने के लिए निकला था. वो इस बात से बेखबर था कि रास्ते में मौत पलके बिछाए खड़ी है...शख्स जैसे ही एक बिल्डिंग से गुजरा उसके ऊपर एक महिला आ गिरी और उसकी मौत हो गई. अब आप सोच रहे होंगे कि महिला कहां से उसके ऊपर आ गिरी?
दरअसल, सूरत की रहने वाली ममता एच राठी जिनकी उम्र 36 साल थी वो कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी रहने. घर में ना जाने कौन सा कलेश हुआ उन्होंने सुसाइड करने की ठानी ली. शुक्रवार को महिला बिल्डिंग के 13वें माले पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई. जैसे ही ममता ने 13वें माले से नीचे कूदी, ठीक उसी वक्त शख्स वहां से गुजर रहा था. ममता उस शख्स पर जा गिरी और दोनों की मौत हो गई.
Ahmedabad: Two people died after a woman who allegedly committed suicide by jumping from a building fell on a man in Amraiwadi area. NL Desai, Deputy SP says,"The man had gone for a morning walk when the woman fell on him. The woman was mentally distressed&was under medication" pic.twitter.com/Id4rUjQ3kZ
— ANI (@ANI) October 5, 2019
इसे भी पढ़ें:भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को मिली नई ऊंचाई, PM मोदी और शेख हसीना के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
डिप्टी एसपी एनएल देसाई ने बताया कि आदमी मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था. ठीक उसी वक्त उसके ऊपर एक महिला जा गिरी और दोनों की मौत हो गई. महिला मानसिक रूप से परेशान थी और उसका ट्रीटमेंट चल रहा था.'