बकाया नहीं देने पर एक शख्स का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि कचौरिए ने भामने का काम किया था और वह अपना बकाया मांग रहा था. जब उसे उसका बकाया नहीं मिला तो उसने भामने के स्पीकर उठा लिए.

अधिकारी ने बताया कि कचौरिए ने भामने का काम किया था और वह अपना बकाया मांग रहा था. जब उसे उसका बकाया नहीं मिला तो उसने भामने के स्पीकर उठा लिए.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पूर्व सहकर्मी की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अविनाश भामने (31) और उसके दोस्त रंजीत शायरे (25) ने 18 और 19 नवंबर की दरम्यानी रात कथित रूप से किसी चीज से हरिशचंद्र कचौरिए (30) का सिर उस समय कुचल दिया जब वह सो रहा था. अधिकारी ने बताया कि कचौरिए ने भामने का काम किया था और वह अपना बकाया मांग रहा था. जब उसे उसका बकाया नहीं मिला तो उसने भामने के स्पीकर उठा लिए. इससे भामने नाराज हो गया था. 

Source : Bhasha

Arrest Balance Amount
Advertisment