/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/16-gold.jpg)
IGI एयरपोर्ट पर लाखों के सोने के साथ दो लोग गिरफ्तार (फोटो- ANI)
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने लाखों की कीमत के सोने के साथ इन दोनों लोगों को पकड़ा है।
सोने की तस्करी का जब आप तरीका जानेंगे तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। तस्करों ने सोने के दो छोटे सिलेंडर को माइक्रोवेब ऑवन के ट्रांसफॉर्मर के बीच में ऐसे लगा रखा था कि उसे देखकर लगे ये ट्रांसफॉर्मर का ही हिस्सा है। लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला की इसकी कीमत कई लाख रुपये है।
अधिकारियों की माने तो जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 56 लाख रुपये बताई जा रही है।
#Delhi: Two passengers intercepted at IGI Airport by Customs, two gold cylindrical bars concealed in transformer of Microwave oven seized with market value of Rs 56,69,400. Further investigation underway. pic.twitter.com/VwenDCGmIo
— ANI (@ANI) December 17, 2017
इससे पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए ले जा रहे सोने को बरामद किया गया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau