कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की योजना बना रहे 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

सेना ने नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र की ओर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की योजना बना रहे 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

सेना ने नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र की ओर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद यहां शांति भंग करने के लिए कई आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में थे. सूत्रों के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी नागरिक खलील अहमद और मोजाम खोकर को 22 और 23 अगस्त की मध्यरात्रि को बारामूला जिले के बोनियार सेक्टर में गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःकर्नाटक के सबसे अमीर विधायकों में शुमार हैं डीके शिवकुमार, आज ईडी की गिरफ्त में

रक्षा सूत्रों के अनुसार, दोनों घाटी में बड़ी संख्या में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के लिए इलाके की टोह ले रहे थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि नियंत्रण रेखा के पार उनके आका कश्मीर में शांति भंग करने और सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए आतंकवादियों के समूहों को कश्मीर भेजने की योजना बना रहे हैं.

रक्षा सूत्रों ने कहा, "उनकी बदली हुई रणनीति के अनुसार, आतंकी और उनके आका सात से दस आतंकवादियों के छोटे समूह को प्रशिक्षित कर रहे हैं जो पाकिस्तान सेना द्वारा मुहैया कराए जा रहे कवर की आड़ में एलओसी को पार कर सकते हैं." रिपोर्ट यह भी है कि जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख व जम्मू एवं कश्मीर के रूप में राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद एलओसी के पार 14 आतंकी प्रशिक्षण शिविर और उनके लांचिंग पैड सक्रिय हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःभारत में 63 प्रतिशत पेशेवरों की मोटी हो रही तोंद, सबसे कम एक्टिव इस सेक्टर के कर्मचारी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सेना ने उन्हें दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को अभी तक नहीं सौंपा है. पुलिस सूत्रों ने कहा, "एकबार जब वे हमें उन्हें सुपुर्द कर देंगे, तो उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनसे पूछताछ शुरू की जाएगी."

Source : आईएएनएस

jammu-kashmir Kashmir issue Article 370 pakistan Kahmir Issue Two Pakisrani arrest
      
Advertisment