Advertisment

दिल्ली के लारेंस रोड पर आटा चक्की के दो मजदूरों की मौत, अग्निशमन अधिकारी ने जताई ये आशंका

अग्निशमन अधिकारी का कहना है, 'पीड़ितों ने इसे साफ करने के लिए टैंक के अंदर प्रवेश किया. चूंकि टैंक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, इसलिए हो सकता है कि वे टैंक के अंदर बनने वाली जहरीली गैस में फंस गए हों.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली के लारेंस रोड पर आटा चक्की के दो मजदूरों की मौत, अग्निशमन अधिकारी ने जताई ये आशंका

फायर ऑफिसर - (फोटो - साभार - ANI)

Advertisment

राजधानी दिल्ली के लारेंस रोड स्थित एक आटा मील के दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. आटा मिल में रखे टैंक में सफाई के लिए गए दो मजदूर अंदर गए जहां वो दम घुटने के चलते बेहोश हो गए. जिसके बाद बेहोशी की अवस्था मे दमकल विभाग और केट एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि लॉरेंस रोड में बनी आटे की मिल के बेसमेंट का टैंक काफी समय से बंद था जिसकी सफाई के लिए वहीं पर काम करने वाले दो मजदूरों को टैंक में उतारा गया था लेकिन काफी समय तक जब मजदूरों की कोई चहल-पहल सुनाई नहीं दी तो फिर दिल्ली पुलिस और दमकल कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद बेसमेंट को तोड़कर दोनों कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. अग्निशमन अधिकारी का कहना है, 'पीड़ितों ने इसे साफ करने के लिए टैंक के अंदर प्रवेश किया. चूंकि टैंक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, इसलिए हो सकता है कि वे टैंक के अंदर बनने वाली जहरीली गैस में फंस गए हों.'

यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम RISAT2B सफलतापूर्वक लांच, अब भारत को होंगे ये फायदे

यह भी पढ़ें-BJP MLA भीमा मांडवी की हत्या की जांच की कमान अब NIA को, नक्सलियों ने की थी हत्या

दोनों कर्मचारी बेहोश अवस्था में थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अगर बातचीत की जाए मरने वालों के परिजन की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि इसमें आटा मिल के मालिक की लापरवाही है और मिल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के लारेंस रोड की आटा मिल में हादसा
  • आटा मिल के टैंक में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत
  • टैंक की सफाई के लिए घुसे थे दोनों मजदूर

Source : Wajid Ali

Fire officer poisonous gas in tank Two Labourers dead delhi Tank of the mill Labourers getting stuck inside a tank Delhi Lawrence Road flour mill
Advertisment
Advertisment
Advertisment