/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/20/WardhaBlast-14.jpg)
महाराष्ट्र के वर्धा के ARMY DEPOT में धमाका (ANI)
महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेना के पुलगांव आर्मी डिपो में मंगलवार सुबह अचानक बड़ा धमाका होने की खबर आई है. जानकारी के अनुसार इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. हालांकि अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 11 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि धमाका पुराने विस्फोटक को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान हुआ. जब धमाका हुआ तो सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग यहां मौजूद थे.
#UPDATE: Death toll rises to six in the Pulgaon Army depot explosion in Wardha. #Maharashtrahttps://t.co/VbbSr4NCBm
— ANI (@ANI) November 20, 2018
#UPDATE: Death toll rises to 4 and 11 injured in Pulgaon Army depot explosion in Wardha. #Maharashtrahttps://t.co/Okot4lrLsP
— ANI (@ANI) November 20, 2018
गौरतलब है कि आयुध डिपो में हुए इस जबरदस्त धमाके को लेकर अभी रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले भी यहां ऐसी ही एक अप्रिय घटना देखने को मिली थी जब 01 जून 2016 को यहां आग लगने से आर्मी के दो अफसरों की मौत हो गई थी और करीब 16 घायल जवान घायल हो गए थे. लगातार हो रही इस तरह की घटना को प्रशासन की लापरवाही का अंजाम कहा जा रहा है.
फिलहाल विस्फोटक पर केमिकल डालकर उसे ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल से जुड़े लोग हालात का जायजा ले रहे हैं. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पूरा देश अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर हुए हमले से स्तब्ध है. अभी निरंकारी भवन पर हुए अटैक के बारे में पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.