जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना जम्मू के आर.एस.पुरा सब-डिवीजन में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, संदेह है कि एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने दूसरी कार में सवार कुछ लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि एक थार वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसके पास से कुछ धारदार हथियार जब्त किए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS