बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में कूदे दो एक्टरों की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में स्टंट के लिए डूबे दो एक्टरों की मौत हो गई।

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में स्टंट के लिए डूबे दो एक्टरों की मौत हो गई।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में कूदे दो एक्टरों की मौत

(Photo Credit-@ANI_news)

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में स्टंट के लिए डूबे दो एक्टरों की मौत हो गई। ये शूटिंग बेंगलुरु के थिप्पागोंडानाहल्ली रिजर्व में चल रही थी। इन दोनों स्टंटमैन्स के साथ एक्टर दुनिया विजय भी कूदे थे लेकिन उन्हें बचा लिया गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि तीनों एक्टर्स एक साथ थिप्पागोंडानाहल्ली डैम में हेलिकॉप्टर से कूदे थे। एक वीडियो में ये तीनों एक्टर्स कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सिर्फ एक्टर दुनिया विजय ही नदी में तैरते दिखे। हांलाकि दूसरे एक्टर्स उदय और अनिल की तलाश अब भी जारी है।

वहीं घटना के पीछे लापरवाही की बात भी सामने आ रही है क्योंकि शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

Accident Bengaluru Stunt Shooting helicopter
      
Advertisment