(Photo Credit-@ANI_news)
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान नदी में स्टंट के लिए डूबे दो एक्टरों की मौत हो गई। ये शूटिंग बेंगलुरु के थिप्पागोंडानाहल्ली रिजर्व में चल रही थी। इन दोनों स्टंटमैन्स के साथ एक्टर दुनिया विजय भी कूदे थे लेकिन उन्हें बचा लिया गया।
#WATCH: Two Kannada actors missing after they jumped from a chopper into Thippagondanahalli Reservoir during a movie shoot in Bengaluru. pic.twitter.com/MBTzbicvxl
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
बताया जा रहा है कि तीनों एक्टर्स एक साथ थिप्पागोंडानाहल्ली डैम में हेलिकॉप्टर से कूदे थे। एक वीडियो में ये तीनों एक्टर्स कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सिर्फ एक्टर दुनिया विजय ही नदी में तैरते दिखे। हांलाकि दूसरे एक्टर्स उदय और अनिल की तलाश अब भी जारी है।
Visuals of the two Kannada actors before they went missing, after they jumped from a chopper during movie shoot in Bengaluru. pic.twitter.com/wor8vBM8iA
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
वहीं घटना के पीछे लापरवाही की बात भी सामने आ रही है क्योंकि शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।