छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के बस पर हमला कर दिया। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
सुरक्षा बलों की बस पर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी की और बारूदी सुर्ंग में विस्फोट कर दिया था।
नक्सल विरोधी ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि बीजापुर के कुटरु इलाके में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने हमला किया। उन्होंने जानकारी दी कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंन कहा कि ये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन के जवान थे और उन्हें गश्त के लिए भेजा गया था।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जानकारी दी कि भोपालपटनम मार्ग स्थित महादेव घाट के करीब नक्सलियों ने लगातार दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया और पुलिस दल पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली वहां से फरार हो गए।
और पढ़ें: UP: BJP विधायक पर रेप का आरोप, कस्टडी में पीड़िता के पिता की मौत
Source : News Nation Bureau