पाकिस्तान में भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की यात्रा की सुविधा देखने गुरुद्वारा पहुंचे भारत के दो राजनयिकों को परेशान करने का एक ताजा मामला सामने आया है. दोनों राजनयिकों को हिरासत में लेकर लाहौर के पास सच्चा सौदा गुरुद्वारा में एक बंद कर दिया गया था. ये पूरी घटना 17 अप्रैल की है.
इस दौरान दोनों राजनयिकों को करीब 20 मिनट तक कमरे में बंद रखा गया था. इतना ही नहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उनके सामानों की जांच भी की. इसके बाद, उन्हें गुरुद्वारे में कभी भी प्रवेश ना करने की धमकी दी गई. भारत ने 25 अप्रैल को इस घटना को लेकर डेमार्श भी जारी किया.
यह भी पढ़ें- मायावती ने दिया पीएम नरेंद्र मोदी को करारा जवाब, बोलीं- महागठबंधन से BJP संकट में
बता दें कि पाकिस्तान ने ऐसी हरकत पहली बार नहीं की है. बीते साल नवंबर में भी पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को ननकाना साहिब गुरुद्वारा में प्रवेश करने से रोक दिया था. इसी तरह राजनयिकों को सच्चा सौदा गुरुद्वारा में भी जाने से रोका गया था. भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को परेशान करने पर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया था.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय उच्चायोग के राजनयिक अधिकारियों को परेशान किया गया और उन्हें 21 एवं 22 नवंबर को गुरुद्वारा ननकाना साहब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा में भारतीय श्रद्धालुओं से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. पाकिस्तान ने सिख पवित्र स्थलों में भारतीय राजनयिकों को प्रवेश नहीं दिए जाने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था.
Source : News Nation Bureau