दक्षिण कश्मीर: दुर्घटना में एयरफोर्स के 2 जवानों की मौत, 2 घायल

अवंतीपुरा में एयरफोर्स ने अपना ऑपरेशनल बेस बना रखा है. एयरफोर्स दुर्घटना की जांच कराएगी

अवंतीपुरा में एयरफोर्स ने अपना ऑपरेशनल बेस बना रखा है. एयरफोर्स दुर्घटना की जांच कराएगी

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
दक्षिण कश्मीर: दुर्घटना में एयरफोर्स के 2 जवानों की मौत, 2 घायल

फाइल फोटो

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में एक दुर्घटना में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के 2 जवान की मौत हो गई है. अवंतीपुरा में एयरफोर्स ने अपना ऑपरेशनल बेस बना रखा है. एयरफोर्स दुर्घटना की जांच कराएगी. आज दिन में एयरफोर्स के लोगों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर राकेश पांडेय और नायक अजय कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना में घायल दो और लोगों जिसमें एक अधिकारी और एक एयरमैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisment

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है. सेना के इस कदम के बाद आतंकी बौखला गए हैं. वहीं खत्म होने के डर से कई आतंकी संगठन साथ आते हुए दिख रहे हैं. वहीं वे एक साथ खतरनाक वारदात को भी अंजाम देने की फिराक में हैं. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद सेना ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पिछले एक महीने कई आतंकवादी मारे जा चुके हैं. सुरक्षाबल घाटी में आतंकवाद के सफाए के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं. 

Accident Indian Air Force iaf jammu-kashmir Awantipora
      
Advertisment