New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/15/57-sushma.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
लीबिया में एक साल से भी ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखे गए दो भारतीयों को छुड़ा लिया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी। दोनों भारतीय नॉर्थ लीबिया की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। आशंका जताई जा रही है कि साल 2016 में उन्हें ISIS ने किडनैप कर लिया था।
Advertisment
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि टी गोपालकृष्णा (आंध्र प्रदेश) और सी बलरामकिशन (तेलंगाना), जिन्हें 29 जुलाई 2015 से लीबिया में बंधक बनाकर रखा गया था, उन्हें छुड़ा लिया गया है।"
I am happy to inform that T Gopalakrishna (AP) & C BalaramKishan (Telangana) who were captive in Libya since 29 July 2015 have been rescued.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 15, 2016