वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर फैली अफवाह के बाद बवाल

वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर अफवाह फैलाने के कारण दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई

वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर अफवाह फैलाने के कारण दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर फैली अफवाह के बाद बवाल

वाराणसी में अफवाह के बाद दो समुदाय के लोगों में झड़प (फाइल फोटो)

वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर अफवाह फैलाने के कारण दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। ये बवाल सोमवार की रात वाराणसी के काहेतर इलाके में हुआ।

Advertisment

दरअसल लल्लापुरा में मंटू सिंह नाम के शख्स की गाय रखने के लिए बनी झुग्गी टूट गई थी जिसके कारण वहां कीचड़ जमा हो गई थी। उस झुग्गी को ठीक करने के क्रम में उन्होंने अपनी गाय को वहां से निकालकर मस्जिद की जमीन पर बांध दिया। इसके बाद वहां किसी ने अफवाह फैला दी कि मस्जिद की जमीन पर कब्जा कर वहां झुग्गी बनवायी जा रही है।

जैसे ही ये अफवाह आस-पास के इलाकों में फैली दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। गुस्साए लोगों ने वहां पास में ही सिगरा थाने को घेर लिया और आगजनी करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने वाराणसी के कैंट से बीएचयू जाने वाली सड़क को कई घंटो तक जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: अानन-फानन में बुलाई GST परिषद की बैठक, घटाई जा सकती है तंबाकू की दरें

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों ने पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री जवानों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अफवाह फैलाने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री को बुके देने पर केंद्र ने लगाई रोक, मोदी ने की थी 'बुके के बदले बुक' देने की अपील

HIGHLIGHTS

  • वाराणसी में मस्जिद की जमीन पर गाय बांधने को लेकर फैली अफवाह के बाद दो गुटों में झड़प
  • अफवाह फैलाई गई की मस्जिद की जमीन पर गाय बांधकर कब्जे की कोशिश हुई

Source : News Nation Bureau

varanasi cow land village mosque Mob Rumor
      
Advertisment