Advertisment

छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियों में टक्कर, दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियों में टक्कर, दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

author-image
IANS
New Update
Two good

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जामगांव रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन दुर्घटना की वजह से सोमवार को इस रुट की करीब एक दर्जन ट्रेन प्रभावित हुईं।

जामगांव रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई, इंजन समेत सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल मौके पर रेलवे पुलिस और रेलवे प्रबंधन मौजूद है। इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुए हैं, जिससे अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आ जाने से यह हादसा हुआ। कोयले से लदी एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी, तभी पीछे से उसी ट्रैक पर लदी दूसरी मालगाड़ी आ गई और हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी दुर्घटना के कारणों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

फिलहाल इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया है और कई गाड़ियों को रद्द किया किया है। इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई हैं। अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हैं। सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियों के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

जिन गाडियों को रद्द किया गया है उनमें बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल सोमवार को रद्द रही। इसके साथ ही बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को भी रद्द रहेगी।

वहीं कुछ रेलगाड़ियों को रास्ते में समाप्त कर दिया गया। उनमें टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त हो गई, गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त हो गई।

कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं। सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी। बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस, हटिया-पुणे एक्सप्रेस, जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस भी उनमें शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment