/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/16/shahrahul-66.jpg)
गोवा: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 2 MLA थाम सकते हैं BJP का दामन
गोवा में इस समय सियासी हलचल काफी तेज हैं. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जहां एम्स से इलाज कराकर गोवा पहुंच चुके हैं, वहीं कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर गोवा में सरकार बनाने का मौका देने की मांग की है. लेकिन कांग्रेस की इस कोशिश को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. अमित शाह के मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक सुभाष शिरोड़कर और दयानंद सोपते ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दो- तीन और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
We are joining BJP today. We expect 2-3 more MLAs to come, not today but in the coming days: Subhash Shirodkar after meeting BJP President Amit Shah #Delhipic.twitter.com/2VPAZFCh73
— ANI (@ANI) October 16, 2018
दोनों विधायक सुभाष शिरोड़कर और दयानंद सोपते आज यानी मंगलवार को अमित शाह के साथ मुलाकात की. जिसमें गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राने और गोवा प्रदेश अध्यक्ष वी तेंदुलकर भी मौजूद थे.
अभी गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक थे और सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन इनके शामिल होने के बाद कांग्रेस बीजेपी के जगह पर आ जाएगी यानी उसके 14 विधायक बच जाएंगे, जबकि बीजेपी के 14 से 16 विधायक हो जाएंगे. बीजेपी को 7 विधायकों का और समर्थन है. अभी 23 सीटों के साथ गोवा में बीजेपी की सरकार है.
और पढ़ें : गोवा सरकार को बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा खत, BJP ने बाताया विपक्ष की चाल
Source : Madhurendra Kumar