गाजियाबाद में दो युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया। एक स्टंट में युवक गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर स्कॉर्पियो में बैठ कर करतब दिखाता नजर आ रहा है तो दूसरे वीडियो में एक युवक एक स्कूल के बाहर लड़कियों के सामने गुलाटी मारता दिख रहा है।
दोनों ही वायरल वीडियो पर गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर एक लड़के द्वारा गुलाटी मारने की वीडियो वायरल हुई, जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
निपुण अग्रवाल एसपी सिटी ने बताया कि, स्कूल की छुट्टी के दौरान लड़कियों के सामने दुष्यंत नामक युवक गुलाटी मारता नजर आ रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। युवक बुलंदशहर निवासी है और नोएडा में फिलहाल रह रहा है।
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में एक युवक कार की ड्राइविंग सीट को छोड़कर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद युवक की परेशानी बढ़ गई है और उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस युवक की तलाश कर रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS