तमिलनाडु के मदुरई में चिथिरई उत्सव के दौरान वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। इसकी जानकार तमिलनाडु पुलिस ने दी।
कोविड -19 प्रतिबंध के कारण यह आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतक में एक अधेड़ उम्र के पुरुष और एक महिला शामिल है। जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं 8 लोग घायल है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS