/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/02/97-sushma.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की पाकिस्तानी परिवार की मदद
भारत और पाकिस्तान के संबंधों में लगातार कड़वाहट बढ़ने के बीच भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इलाज करवाने के लिए एक पाकिस्तानी परिवार की मदद की है। ट्विटर पर एक पाकिस्तानी नागरिक के अपनी बच्ची के इलाज के लिए वीजा की फरियाद पर सुषमा स्वराज ने तुरंत पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से उन्हें 4 महीने के लिए वीजा जारी करवा दिया।
पाकिस्तान में हृदय से संबंधित बीमारी का इलाज संभव नहीं हो पाने के कारण एक पाकिस्तानी परिवार तीन महीने से भारत के वीजा के लिए चक्कर लगा रहा था। पीड़ित परिवार को हर बार निराशा ही हाथ लगती थी।
इसके बाद थक-हार कर पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भारत का वीजा दिलवाने की गुहार लगाई। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी परिवार को ट्विटर पर ही भरोसा दिलाया कि उन्हें अपनी ढाई साल की बच्ची के इलाज के लिए वीजा मिल जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित परिवार को 4 महीने का मेडिकल वीजा भारतीय उच्चायोग की तरफ से जारी कर दिया गया। बच्ची के दिल का ऑपरेशन भारत में किया जाएगा।
No. The child will not suffer. Pls contact Indian High Commission in Pakistan. We will give the medical visa. pic.twitter.com/4ADWkFV6Hthttps://t.co/OLVO3OiYMB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 31, 2017
गौरतलब है कि पाकिस्तान से ज्यादतर लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भारत आते हैं। सिर्फ दिल्ली के अपोलो अस्पताल में सैकड़ों पाकिस्तानी हर महीने इलाज के लिए पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड हाई कोर्ट में PIL के बाद संदेह के घेरे में EVM हैकेथॉन, कोर्ट को आज ही देना होगा आदेश
ये भी पढ़ें: BCCI में धोनी, द्रविड़ और गावस्कर के सुपर ट्रीटमेंट पर भड़के गुहा, बताया क्यों दिया इस्तीफा
Source : News Nation Bureau