संघ के संगठन में शामिल हुए 2 लाख से ज्यादा युवा, उज्जैन में चल रहा है अधिवेशन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक का आयोजन हो रहा है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक का आयोजन हो रहा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
संघ के संगठन में शामिल हुए 2 लाख से ज्यादा युवा, उज्जैन में चल रहा है अधिवेशन

मोेहन भागवत (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक का आयोजन हो रहा है। 

Advertisment

बैठक का उद्देश्य देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा करना है। इस बैठक के पहले दिन आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने संवाददाताओं को बताया, 'संघ वार्षिक स्तर पर दो बैठकें आयोजित करता है जहां देश के मौजूदा हालातों के बारे में चर्चा की जाती है।'

उन्होंने साफ किया कि चर्चा के बाद, बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। वैद्य ने बताया कि बीजेपी, एबीवीपी, भारतीय किसान संघ और संघ परिवार के अन्य प्रतिनिधी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संघ का वर्चस्व बढ़ा है और जनवरी से जून (2017) के बीच 2 लाख से ज़्यादा युवा संगठन से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि संघ शाखाओं (सुबह चलने वाली कक्षाओं) की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Ujjain madhya-pradesh RSS
      
Advertisment