भारत और अमेरिका का हिंद महासागर में आज से दो दिवसीय नौसैन्य अभ्यास

भारतीय नौसेना बुधवार से हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, रोनाल्डो रीगन के साथ नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रही है.यह दो दिवसीय अभ्यास आज और कल दो दिन चलेगा. यह दोनों नौसेनाओं के बीच बढ़ते परिचालन सहयोग को दर्शाता है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
45

भारतीय नौसेना( Photo Credit : File )

भारतीय नौसेना बुधवार से हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, रोनाल्डो रीगन के साथ नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रही है.  यह दो दिवसीय अभ्यास आज और कल दो दिन चलेगा. यह दोनों नौसेनाओं के बीच बढ़ते परिचालन सहयोग को दर्शाता है. भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह अभी हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात अमेरिकी सीएसजी के साथ अभ्यास के दौरान वहीं की नौसेना के साथ संचालन संबंधी कार्य में भी हिस्सा लेगी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंडियन नेवी के पोत कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8I समुद्री निगरानी विमान का बेड़ा और मिग 29 जेट इस अभ्यास में शामिल होंगे.

Advertisment

इस दो दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य समुद्री संचालन में व्यापक रूप से एकीकृत और समन्वय करने की क्षमता का प्रदर्शन करके अमेरिका से द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करना है. इस दो दिवसीय अभ्यास में उच्च गति के संचालन में उन्नत वायु रक्षा अभ्यास, क्रॉस डेक हेलीकॉप्टर संचालन और पनडुब्बी रोधी अभ्यास शामिल हैं.  इस अभ्यास में दोनों देशों की सेना अपने युद्ध-लड़ाई कौशल को सुधारने और समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक एकीकृत बल के रूप में अपनी अंतःक्रियाशीलता को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

भारतीय वायु सेना ने कहा कि वह भी अभी हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात अमेरिकी सीएसजी के साथ अभ्यास के दौरान वहां की नौसेना के साथ संचालन संबंधी कार्य में भी भाग लेगी.नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के पोत कोच्चि और तेग के साथ-साथ P8आई समुद्री निगरानी विमान का बेड़ा और मिग 29के जेट इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय अभ्यास का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंध एवं सहयोग को और मजबूत बनाना है.

Source : Madhurendra Kumar

हिंद महासागर क्षेत्र भारतीय नौसेना two-day exercise भारतीय वायुसेना अमेरिकी नौसेना Naval Excercise Indian Naval Ships Kochi
      
Advertisment