logo-image

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोले अमित शाह, मोदी बनाम ऑल पार्टी होगा 2019 लोकसभा चुनाव

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि वे चुनावी मैदान में उतरें और बताएं कि कैसे सरकार ने दलित, ओबीसी, एससी और मुस्लिम सभी वर्गों के लिए काम किया है.

Updated on: 11 Jan 2019, 05:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है. इस बैठक में पार्टी 'मिशन 2019' का आगाज़ करेगी और देशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति भी सिखायेगी. दो दिन तक चलने वाली परिषद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित करेंगे. सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि वे चुनावी मैदान में उतरें और बताएं कि कैसे सरकार ने दलित, ओबीसी, एससी और मुस्लिम सभी वर्गों के लिए काम किया है.

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बीजेपी को हाल ही में हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पराजय का सामना करना पड़ा है और कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्ष राफेल, किसान, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है.

पार्टी महासचिव अनिल जैन के अनुसार, "रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी बैठक है जहां से पार्टी अपने विजय अभियान की शुरूआत करेगी.''

बीजेपी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परिषद है. इसमें मंडल स्तर के कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं . कई प्रदेशों के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं . बैठक में हर लोकसभा क्षेत्र के दस प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, परिषद के सदस्यों, जिला अध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ हर क्षेत्र के विस्तारकों को भी आमंत्रित किया गया है .

बीजेपी शासित राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से हार का सामना करने के बाद होने जा रही यह परिषद अहम है .

समझा जाता है कि बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये जायेंगे जिसमें आर्थिक एवं राजनीति प्रस्ताव शामिल हैं. पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक में किसानों के विषय का भी खास तौर पर उल्लेख किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक में समापन भाषण देंगे जिसमें कार्यकर्ताओं के लिये संदेश भी होगा. आज उद्घाटन भाषण पार्टी अध्यक्ष शाह करेंगे.

बैठक में पार्टी राम मंदिर के मसले पर अपना रुख स्पष्ट कर सकती है. किसानों के मसले पर पार्टी के कामकाज को लेकर चर्चा हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि इसमें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पर जोर दिया जाएगा. पिछली सरकारों के घोटालों की तुलना करते हुए बीजेपी की बेदाग छवि को लेकर जनता के बीच जाने को कहा जाएगा.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मौजूद रहेंगे. ऐसे में रामलीला मैदान के मंच के पिछले हिस्से में अस्थाई प्रधानमंत्री कार्यालय और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए अस्थायी कार्यालय बनाया गया है.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस शासनकाल में हर रक्षा सौदे में दलाली हुई, अब मिशेल मामा पकड़े गए हैं तो वो पसीना-पसीना हो रहे हैं: अमित शाह 

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

मुझे बहुत अच्छा लगा जब अखबार में आंकड़ा आया, मैं अभिनन्दन करने के भाव के साथ राज्य सभा में पहुंचा, वहां देखा तो पूरी राहुल बाबा एंड कम्पनी हाय तौबा मचा रही है 'कहां जायेंगे, कहा रहेंगे, क्या खायेंगे' जैसे उनके मौसेरे भाई लगते हो: अमित शाह 

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

असम में सर्बानंद सोनवाल की सरकार बनी और सरकार बनते ही एनआरसी की शुरुआत की गई. NRC देश में घुसपैठियों को चिन्हित करने की व्यवस्था है. अकेले असम मे 40 लाख प्रथम दृष्टया घुसपैठिये चिन्हित किये गये: अमित शाह 

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

कुछ समय से जो स्वयं जमानत पर हैं, जिन पर इनकम टैक्स का 600 करोड़ रुपए बकाया हो, ऐसे लोग मोदी जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. जनता की सूझबूझ बहुत ज्यादा है. मोदी जी का प्रामाणिक जीवन और निश्कंलक चरित्र जनता के सामने है: अमित शाह 

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

बीजेपी चाहती है जल्द से जल्द उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और इसमें कोई दुविधा नहीं हैं. हम प्रयास कर रहे है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है: अमित शाह 

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

गांधी जी के बाद स्वच्छता कोरा नारा था, मोदी जी ने आज स्वच्छता को देश का अभियान बनाया और आज देश पूर्ण रूप से स्वच्छ बनने की ओर अग्रसर हो रहा है: अमित शाह

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

देश की सीमाओं की सुरक्षा का प्रबंधन कैसा हो, मोदी जी की सरकार में इसका आर्दश मॉडल आज दुनिया देख रही है: अमित शाह 

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

आज देश में नक्सलवाद और माओवाद लगभग समाप्त होने को है. 218 % आतंकियों को मारने में वृद्धि का आंकड़ा मोदी सरकार में पार हुआ है: अमित शाह

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने बीते पांच साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम किया है: अमित शाह

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

साढ़े चार सालों में 9 करोड़ शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त करके सम्मान के साथ जीने का अधिकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है: अमित शाह 

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

2014 तक 60 हजार घर ऐसे थे जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं था, लेकिन मोदी जी ने एक झटके में ही इन सभी का अकाउंट बैंक में खोल दिया: अमित शाह

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

जवानों को 'वन रैंक, वन पेंशन' देकर नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है।  हमारी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया है। मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम किया है: अमित शाह 

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

हमने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारे काम किये हैं, उसके साथ-साथ हमारे देश की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। 2014 से पहले देश के जवानों की हत्या कर दी जाती थी, आये दिन बॉर्डर से घुसपैठ होती थी, इस प्रकार की स्थिति में हमने देश संभाला था: अमित शाह 

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

2014 में 6 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें थी और 2019 में 16 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. 5 साल के अंदर बीजेपी का गौरव दिन दोगुनी गति से बढ़ा है: अमित शाह

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

2019 का युद्ध लंबे समय तक के लिए एक असर छोड़ने वाला है. इसलिए ये युद्ध इस बार बहुत ही महत्वपूर्ण है: अमित शाह 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

मोदी जी के नेतृत्‍व में एनडीए के 35 दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में खड़े हैं, दूसरी ओर जिनका न कोई नेता है न कोई नीति है स्‍वार्थ और सत्‍ता के लिए लोगों का जमघट है, इन दोनों विचार धारों के बीच में लड़ाई है: अमित शाह 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

एक दूसरे का मुंह न देखने वाले आज हार के डर से एक साथ आ गए हैं, वो जानते हैं कि अकेले नरेंद्र मोदी को हराना मुमकिन नहीं है. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में से 73 से 74 सीटें बीजेपी की होगी: अमित शाह

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

2019 का चुनाव भारत के गरीब के लिए बहुत मायने रखता है. स्टार्टअप को लेकर निकले युवाओं के लिए ये चुनाव मायने रखता है, करोड़ों भारतीय जो दुनिया में भारत का गौरव देखने चाहते हैं उनके लिए ये चुनाव मायने रखता है:  अमित शाह

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है. दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी है. 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है:  अमित शाह

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

अटल जी जनसंघ के समय से ही देश की राजनीति के ध्रुव तारे की तरह चमके थे, बीजेपी के संस्थापक अध्यक्ष थे. देश के हर कौने में बीजेपी को पहुंचाने के लिए अटल जी और आडवाणी जी की जोड़ी ने जो संघर्ष किया है, ऐसा संघर्ष शायद ही हुआ हो:  अमित शाह

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

जिस भारत की कल्पना विवेकानंद जी ने की थी उस भारत को हम मोदी जी के नेतृत्व में बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं: अमित शाह

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

यह अधिवेशन भारतीय जनता पार्टी के देशभर में फैले कार्यकर्ताओं के लिए संकल्प करने का अधिवेशन है: अमित शाह

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

1.5 करोड़ तक टर्नऑवर वाले कंपोजिशन प्लान स्वीकार करने वाले व्यापारियों को सिर्फ 1% टैक्स देना होगा। ये करोड़ों छोटे व्यवसायियों और लघु उद्योगों के लिए ये बड़ा फैसला है: अमित शाह

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं: अमित शाह

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

GST लागू होने के बाद से हर जीएसटी बैठक में एक के बाद एक वस्तुओं के दाम कम करने और जीएसटी के सरलीकरण के लिए हमेशा काम किया गया है: अमित शाह

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

बीजेपी की मोदी सरकार ने वर्षों से चली आ रही आरक्षण बिल की मांग को दोनों सदनों में पास कराकर करोड़ों युवाओं के स्वप्न को साकार किया है: अमित शाह

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अधिवेशन का उद्घाटन किया.