रविवार से दिल्ली में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) कार्यकारिणी और अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है।
पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अधिकारी, स्टेट चीफ़ और सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों की मुलाकात होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर बात होगी। साथ ही कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी द्वारा संकल्प भी दिलाया जाएगा।
बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद और राज्यों के प्रतिनिधि 25 सितंबर को इस कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि इसी दिन दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस है।
कार्यकारिणी बैठक के आख़िरी दिन पीएम मोदी विदाई भाषण देंगे।
UN में सुषमा के भाषण की पीएम मोदी और राहुल ने भी की तारीफ
Source : News Nation Bureau