मौज मस्ती और शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले दो चेन स्नेचरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लाख 75 हजार की तीन सोने की चेन बरामद की गई है। ये पूरा गैंग है। इसके दो साथी गाजियाबाद से पहले ही जेल जा चुके है। ये दोनों काफी शातिर अपराधी है। घटना के अंजाम देते समय ये दोनों भी सीसीटीवी कैमरे में आ गए थे।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि दोनों अपराधियों को थाना सेक्टर-113 के सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास पुश्ता से गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान शान मौहम्मद पुत्र मौ. शौकीन, श्रीकांत दुबे पुत्र शिशु पाल दुबे के रुप में हुई है। इनके कब्जे से 3 सोने की चैन, पहली सोने की चैन 13.060 ग्राम, दूसरी सोने की चैन 13.500 ग्राम और तीसरी सोने की चैन 10.700 ग्राम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इन दोनों में से एक बदमाश अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने के बहाने घूमता था। ताकि कोई इन पर शक न करे। रैकी करने के बाद ये महिलाओं के गले से सोने की चेन लूट लेते थे।
बदमाश ने 6 अप्रैल को ही अंतरिक्ष गोल्फ व्यू के गेट नंबर 3 के सामने से एक महिला की सोने की चैन छीन ली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किए गए बदमाश ने यह घटना कबूल की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS