बिहार के दो लोगों के शव मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के पास एक नाले में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान 31 वर्षीय खुर्शीद और 34 वर्षीय सज्जाद के रूप में हुई है, दोनों बिहार के अररिया जिले के निवासी थे।
डीसीपी (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा, हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच प्रक्रिया में है।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शाम 6.24 बजे एक फोन आया। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी एस्टेट में दो लोग नाले में गिर गए हैं।
उन्होंने कहा, तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने सीवेज के पानी पर तैरते हुए अत्यधिक फूले हुए शव पाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS