/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/19/75-ATS.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में बब्बर खालसा के आतंकी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस जॉइंट ऑपरेशन को उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्कॉड (एटीएस) और पंजाब पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया था।
इन दोनों ही बब्बर खालसा के लिए हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। बता दें कि बब्बर खालसा एक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन है। पकड़े गए आतंकियों में सतनाम को खेरी से गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे आतंकी को मैलानी से गिरफ्तार किया गया है।
Two Babbar Khalsa terrorists arrested from Lakhimpur in a joint operation between UP Police and Punjab Police
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2017
बता दें कि इसके पहले भी अगस्त में एटीएस ने दो आतंकवादी बलवंत सिंह और जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया था। जसवंत सिंह उर्फ काला पंजाब के मुख्तसर का रहने वाला है। उसे उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र स्थित भल्ला फार्म हाउस पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया था।
वहीं बलवंत सिंह से पूछताछ के आधार पर ही एटीएस ने जसवंत सिंह उर्फ काला की गिरफ्तारी की थी।
और पढ़ें: देवरिया स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, प्रिंसिपल फरार
और पढ़ें: पिंटो की अग्रिम जमानत की सुनवाई से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस ने किया इनकार
Source : News Nation Bureau