/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/19/palghar-37.jpg)
पालघर मामले के दो आरोपियों का संबंध बीजेपी से, कांग्रेस का दावा( Photo Credit : demo photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पालघर (Palghar) में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटना के दो आरोपी बीजेपी के सदस्य हैं और भगवा पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
पालघर मामले के दो आरोपियों का संबंध बीजेपी से, कांग्रेस का दावा( Photo Credit : demo photo)
महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पालघर (Palghar) में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटना के दो आरोपी बीजेपी के सदस्य हैं और भगवा पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि उसके द्वारा उल्लेख किये जा रहे दोनों लोग भगवा पार्टी के सदस्य नहीं हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर निकुले और भाऊ साठे को आरोपी संख्या क्रमश: 61 और 65 के रूप में नामजद किया गया है. वे दोनों पालघर जिले में बीजेपी की दहानु मंडल इकाई के पदाधिकारी हैं. सावंत ने कहा कि बीजेपी को अपने पदाधिकारियों के खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई करनी चाहिए, जो दो साधुओं और उनके चालक की हत्या के आरोपी हैं. साथ ही, केंद्र में सत्तारूढ़ इसकी (भगवा पार्टी की) सरकार को भीड़ हिंसा पर रोक लगाने के लिये एक कानून बनाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने साझा किया ये ट्वीट, लिखा- कमजोर लोगों की मदद के लिए उठाए गए कुछ कदम
100 से अधिक लोगों को किया गया है नामजद
उन्होंने कहा कि निकुले को बीजेपी दहानु मंडल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर गादचिंकल गांव के बूथ स्तरीय पदाधिकारी के तौर पर देखा जा सकता है. इसी गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने बृहस्पतिवार रात दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में 100 से अधिक लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है.
बीजेपी पिछले 10 साल से इस ग्राम पंचायत में सत्तारूढ़ है
सावंत ने आरोप लगाया कि साठे भी इसी गांव के बूथ स्तरीय पदाधिकारी (बीजेपी के) हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिये बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ली गई कई तस्वीरों में से एक में निकुले भी दिख रहा है. सावंत ने कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच चित्रा चौधरी को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले 10 साल से इस ग्राम पंचायत में सत्तारूढ़ है.
सांवत ने कहा कि चौधरी के अलावा, स्थानीय बीजेपी मंडल प्रमुख संगीता कोटेला और दहानु पंचायत समिति प्रमुख रमा ठाकरे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार भीड़ हिंसा की इस घटना में संलिप्त लोगों को अदालत के कठघरे में ले जाएगी.
और पढ़ें:COVID-19 : 23 राज्यों के 78 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं, आंकड़ा 21000 पार
बीजेपी ने साधुओं की हत्या के आरोपी अपने लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि बीजेपी ने साधुओं की हत्या के आरोपी अपने लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.’ सावंत ने मांग की कि केंद्र भीड़ हिंसा के खिलाफ एक कानून लाए, जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के निर्देश के बावजूद केंद्र सरकार पिछले दो साल में भीड़ हिंसा के खिलाफ कानून नहीं लायी.
मोदी सरकार ने नहीं कुछ किया
सावंत ने कहा कि इसके अलावा इस सिलसिले में 11 दिशानिर्देश भी जारी किये गये लेकिन केंद्र सरकार ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद जुलाई 2019 में भी शीर्ष न्यायालय ने भीड़ हिंसा के मामलों पर संज्ञान लिया और केंद्र को एक नोटिस भेज कर पूछा कि पूर्व के निर्देशों पर क्या कदम उठाये गये हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा, ‘पालघर घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया लेकिन भीड़ हिंसा की घटनाओं के खिलाफ कानून लाने के लिये कुछ नहीं किया.’
और पढ़ें:सोनिया गांधी बोलीं- सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही BJP
बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता ने कोई चिंता नहीं प्रकट की
उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा की घटनाएं अन्य राज्यों में भी हुई. लेकिन बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता ने कोई चिंता नहीं प्रकट की. इसके बजाय कुछ मामलों में आरोपियों का अभिनंदन किया गया. संपर्क किये जाने पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा उल्लेख किये गये दोनों लोग बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं. तस्वीरें (कांग्रेस द्वारा जारी) सार्वजनिक कार्यक्रम की हैं जिनमें कई ग्रामीण शामिल हुए थे.
Source : Bhasha